Health

जिले के एक नामी अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत, लापरवाही का आरोप


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : शहर के एक नामी अस्पताल में शनिवार की सुबह इलाज के दौरान महिला की मृत्यु के बाद हंगामा हो गया । आक्रोशित मृतका के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर बवाल काटा । इस दौरान अस्पताल प्रबंधन के कर्मियों और परिजनों के बीच हाथापाई भी हुई । अस्पताल प्रबंधन का आरोप है कि परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ भी किया । सूचना के बाद मौके पर पहुंची सदर कोतवाली थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है । सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के  बैजनाथपुर कला निवासी मृतका पुष्पा देवी पत्नी राजकुमार को लीवर की समस्या थी। जिला अस्पताल में इलाज के बाद 30 अक्टूबर को उन्हें संबंधित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर उनका इलाज चल रहा था। बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और मृत्यु हो गई। मृत्यु के बाद  स्वजन अस्पताल परिसर में हंगामा शुरू कर दिये, इस दौरान स्वजन और अस्पताल के कर्मियों के बीच हाथापाई भी हुई। अस्पताल प्रबंधन का आरोप है  कि मृतक के आक्रोशित स्वजनो ने अस्पताल में तोड़फोड़ भी की। हंगामा के बाद मौके पर कैलेट्रेट चौकी प्रभारी दुर्गेश कुमार सिंह बड़ी संख्या में फोर्स के साथ पहुंच गए और मामले को शांत कराया। मृतका के पति राजकुमार ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। सदर कोतवाल आनंद कुमार गुप्ता ने बताया कि  मामले की जानकारी है पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मृत्यु का कारण स्पष्ट होगा। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : Maharajganj :- फ्लू टीकाकरण में धीमी प्रगति पर CMO ने अधिकारियों को दी चेतावनी